Champions Trophy 2025

दादा ने पोते की चिता में कूदकर दी जान, MP में दिल दहला देने वाली घटना

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगा ली. सदमे में दादा ने पोते की चिता में कूदकर जान दे दी. पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

social media

Madhya Pradesh Suicide Case: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामनी आई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली. इसके बाद मृतक के दादा ने भी पोते की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

क्या है पूरा मामला: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां एक दादा ने अपने पोते की चिता में कूदकर जान दे दी. यह घटना बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभय राज यादव नामक एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसी शाम अभय राज का अंतिम संस्कार किया गया.

जब अंतिम संस्कार हो रहा था, तब उनके दादा रामावतार यादव घर पर ही थे. लेकिन देर रात वह अचानक लापता हो गए. परिवार वालों ने उन्हें बहुत ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिले. फिर सुबह जब परिवार के लोग अंतिम संस्कार वाली जगह पर गए, तो उन्होंने वहां एक अधजला शव देखा. यह शव रामावतार यादव का था. पुलिस के मुताबिक, रामावतार यादव अपने पोते के अंतिम संस्कार के बाद उसकी जलती चिता में कूद गए थे. जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक उनका शरीर पूरी तरह से जल चुका था. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अभय राज यादव ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की और फिर आत्महत्या क्यों की.

जला हुआ शव चिता पर पड़ा मिला: पुलिस उपाधीक्षक

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गायत्री तिवारी ने बताया, 'अभयराज यादव जिनकी उम्र 34 है, शुक्रवार को अपनी पत्नी सविता यादव जिनकी उम्र 30 है, हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली. उनका अंतिम संस्कार उसी शाम कर दिया गया.' उन्होंने बताया कि उनके पोते अभयराज की मौत से उनके दादा रामावतार सदमे में हैं और उन्हें गहरा सदमा लगा है.

उन्होंने बताया, 'शनिवार की सुबह सूचना मिली कि दादा ने भी जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली है.' उन्होंने बताया कि उनका जला हुआ शव चिता पर पड़ा मिला. तिवारी ने बताया कि सविता की हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि हत्या और उसके बाद की आत्महत्या के मामलों की अभी जांच चल रही है.