menu-icon
India Daily

सिर्फ 2000 रुपए के लिए लोन ऐप एजेंट ने शेयर कर दी पत्नी की मॉर्फ्ड फोटो, युवक ने किया सुसाइड

25 वर्षीय नरेंद्र की 28 अक्तूबर को अखिला से इंटरकास्ट लव मैरिज हुई थी. दंपति विशाखापट्टनम में रहते थे जहां नरेंद्र मछुआरे के तौर पर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था हालांकि आर्थिक कारणों की वजह से वह पिछले कुछ दिनों से मछली पकड़ने नहीं जा पा रहा था जिसकी वजह से वह तनाव में था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 man committed suicide In Andhra Pradesh after loan app agent shared morphed photos of his wife for

आंध्र प्रदेश में फिर एक शख्स ऑनलाइन लोन एप का शिकार हो गया और आखिरकार उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. युवक ने एक ऑनलाइन लोन ऐप से मात्र 2000 रुपए का लोन लिया था. इसके बाद लोन एजेंट पैसों की रिकवरी के लिए उसे परेशान करने लगा. पैसों के लिए उसने युवक को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसने युवक की पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीरें उसके दोस्तों के पास भेजनी शुरू कर दीं जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. लोन ऐप्स एजेंट द्वारा लोगों को प्रताड़ित करने वालों में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार द्वारा तमाम तरह की जागरूकता फैलाए जाने के बावजूद इस तरह के मामले रुक नहीं रहे हैं.

दो महीने पहले ही हुई थी शादी

25 वर्षीय नरेंद्र की 28 अक्तूबर को अखिला से इंटरकास्ट लव मैरिज हुई थी. दंपति विशाखापट्टनम में रहते थे जहां नरेंद्र मछुआरे के तौर पर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था हालांकि आर्थिक कारणों की वजह से वह पिछले कुछ दिनों से मछली पकड़ने नहीं जा पा रहा था जिसकी वजह से वह तनाव में था.

अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने लगे नरेंद्र ने एक लोन ऐप से 2000 रुपए का लोन लिया. कुछ ही हफ्तों में लोन ऐप के एजेंटों ने नरेंद्र से लोन की रकम चुकाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और उसे अपमानजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए. एजेंटों ने नरेंद्र, उसके दोस्तों और उसके परिवारजनों, जो भी उसकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल थे, को उसकी पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीरें भी भेजीं.

जब ये तस्वीरें अखिला को मिलीं तो वह हैरान रह गई. उसने तुरंत इसके बारे में अपने पति अखिलेश से बात की. इसके बाद दोनों ने लोन के पूरे पैसे चुकता करने का फैसला किया लेकिन इसके बाद भी एजेंट नहीं माने और उन्हें प्रताड़ित करते रहे. जल्द ही लोगों ने नरेंद्र की पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीरों के बारे में जानने के लिए उसे फोन करना शुरू कर दिया जिससे नरेंद्र बुरी तरह परेशान हो गया. इन सब बातों से नरेंद्र को बहुत बुरा आघात हुआ. वह अपमानजनक महसूस कर रहा था. इन सब बातों से परेशान नरेंद्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली.

एक हफ्ते में तीसरी घटना
आंध्र प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर इस प्रकार की यह तीसरी घटना है. लोन ऐप एजेंट से परेशान होकर नांदयाल जिले में एक शख्स ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया. आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनीता ने पिछले महीने विधानसभा में लोन ऐप का मुद्दा उठाया था और कहा था कि सरकार ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू करेगी.