ठाणे में घरेलू झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या
महाराष्ट्र के ठाणे में एक 48 साल के शख्स ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. आत्महत्या की वजह घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है.
ठाणे, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घरेलू झगड़े के बाद 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने सात मंजिला इमारत की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जनवरी की शाम घोड़बंदर रोड पर कावेसर इलाके में घटी.
कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति अपने घर में झगड़े के कारण परेशान था.
अधिकारी ने बताया कि वह उस इमारत की छत पर गया, जिसमें उसका घर था. इसके बाद वह छत से कथित तौर पर कूद गया.
अधिकारी के अनुसार, कुछ लोग उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
Also Read
- दिल्ली चुनाव: रोजगार, महिलाओं को 2100 रुपये और बुजुर्गों को मुफ्त ईलाज, अरविंद केजरीवाल ने आप के घोषणापत्र में 15 गारंटियों का ऐलान
- RG Kar Case: कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई, ममता सरकार ने की दोषी को फांसी की सजा देने की मांग
- Maharashtra News: सरपंच मामले में धनंजय मुंडे के खिलाफ सबूत मिले तो मुख्यमंत्री लेंगे इस्तीफा : चंद्रकांत पाटिल