menu-icon
India Daily

ठाणे में घरेलू झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 48 साल के शख्स ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. आत्महत्या की वजह घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Maharashtra News
Courtesy: x

ठाणे, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घरेलू झगड़े के बाद 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने सात मंजिला इमारत की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जनवरी की शाम घोड़बंदर रोड पर कावेसर इलाके में घटी.

कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति अपने घर में झगड़े के कारण परेशान था.

अधिकारी ने बताया कि वह उस इमारत की छत पर गया, जिसमें उसका घर था. इसके बाद वह छत से कथित तौर पर कूद गया.

अधिकारी के अनुसार, कुछ लोग उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)