menu-icon
India Daily

चलती ट्रेन में महिला से हैवानियत की कोशिश, रेप से बचने के लिए लगाई छलांग, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

हैदराबाद में एक महिला चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, क्योंकि उसके कोच में मौजूद व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. इससे बचने के लिए महिला सीधे चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Telangana
Courtesy: Social Media

Telangana: हैदराबाद से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. कथित तौर पर 23 वर्षीय महिला चलती ट्रेन से तब कूद गई जब कोच में उसके साथ एक व्यक्ति बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था. इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना 22 मार्च के शाम की बताई जा रही है. 

पीड़िता ने इस घटना की शिकायत रेलवे पुलिस से की. जिसमें उसने बताया कि यह घटना उसके साथ तब घटी जब वो मेडचल से सिकंदराबाद के लिए रेलवे से सफर कर रही थी. उसने बताया कि वो इस दौरान महिला कोच में अकेले यात्रा कर रही थी. 

पीड़िता ने बताई पूरी कहानी

पीड़िता ने बताया कि वो निजी कंपनी में कर्मचारी है. घटना के दौरान महिला अपने मोबाइल फोन का डिस्प्ले को ठीक कराने के लिए मेडचल से सिकंदराबाद की ओर जा रही थी. पीड़िता का कहना है कि उसके साथ महिला कोच में यात्रा कर रही दो अन्य महिला यात्रियों के अलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई. जिसके बाद से वो कोच में अकेले हो गई. तभी एक अज्ञात व्यक्ति महिला कोच में घुस गया. महिला ने उस व्यक्ति की उम्र लगभग 25 साल बताई. उस व्यक्ति ने महिला से कोच में यौन संबंध बनाने की मांग की, जिसे महिला ने अस्वीकार कर दिया. महिला द्वारा इनकार किए जाने के बाद भी वह व्यक्ति उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जिसके बाद महिला डर कर चलती ट्रेन से कूद गई. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

स्टेशन पर राहगीरों ने उसे अचेत देखा और उसे पास के सरकारी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला को सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर पर चोटें आईं है. फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. होश में आने के बाद महिला ने सरकारी रेलवे पुलिस को बताया कि वह उस व्यक्ति को काफी साफ रूप से पहचान सकती है, जिसने उसके साथ गलत करने की कोशिश की थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 75 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल) और 131 (आपराधिक बल का इस्तेमाल) के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है, आरोपी की तलाश की जा रही है.