menu-icon
India Daily

मानवता हुई शर्मसार, 35 वर्ष के व्यक्ति ने 7 दिन के अंदर 2 बार किया 72 साल की बूढ़ी महिला का रेप

Surat Rape News: भरूच के अमोद क्षेत्र में 72 वर्षीय महिला के साथ रेप के मामले में जमानत पर रिहा आरोपी ने फिर दो बार महिला के साथ रेप किया. जून 2023 में गिरफ्तार आरोपी सितंबर में जमानत पर छूटा था. 15 दिसंबर को उसने घर में घुसकर महिला से रेप किया और धमकाया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Surat News
Courtesy: Freepik

Surat Rape News: भरूच के अमोद पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 72 वर्षीय महिला के साथ रेप के मामले में सितंबर में जमानत पर रिहा हुआ 35 वर्षीय आरोपी ने फिर से उसी महिला के साथ दो बार रेप किया. पहली बार, आरोपी को जून 2023 में उस बुजुर्ग महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. आरोपी भरूच की सब-जेल में लगभग 14 महीने तक जेल में था, लेकिन सितंबर में उसे जमानत मिल गई. जमानत पर बाहर आने के बाद, उसने इस महीने महिला के साथ फिर से रेप किया.

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग महिला अमोद पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव में खेत पर अकेली रहती हैं. पहली बार, 15 दिसंबर को, जब महिला सो रही थी, आरोपी ने उनके घर में घुसकर रेप किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो वह उन्हें जान से मार देगा.

महिला को सुनसान जगह पर ले गया था व्यक्ति:

इसके एक हफ्ते बाद, 22 दिसंबर को, आरोपी फिर से महिला के घर गया, उन्हें घर से खींचकर खेत के एक सुनसान जगह पर ले गया और दूसरी बार उनके साथ रेप किया. महिला ने दोबारा अमोद पुलिस में रेप और धमकी की शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

अपराध के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया. उप-अधीक्षक पी. एल. चौधरी ने बताया कि आरोपी गांव से फरार हो गया था. स्थानीय अपराध शाखा (LCB), विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और अमोद पुलिस की टीम ने उसे ढूंढने के लिए अभियान चलाया. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे केर्वाडा गांव के क्षेत्र में छिपा हुआ पाया. ड्रोन की मदद से तलाशी लेकर उसे गिरफ्तार किया गया.

बुजुर्ग महिला पिछले कुछ महीनों से अपने खेत के पास घर में अकेली रह रही थीं, क्योंकि उनके पति का निधन हो गया था. आरोपी, जो स्थानीय उद्योगों और खेतों में मजदूर के रूप में काम करता था, ने उनकी अकेलेपन का फायदा उठाया.