menu-icon
India Daily

ममता बनर्जी के बयान से तस्वीर हुई साफ! जानें क्या होगा INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला?

विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली में होगी. इस दौरान दौरान विभिन्न दलों के एजेंडे और सीट बंटवारे पर चर्चा होने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Mamata Banerjee

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान
  • 'सीट-बंटवारे पर चर्चा करने का शानदार अवसर'

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली में होगी. इस दौरान दौरान विभिन्न दलों के एजेंडे और सीट बंटवारे पर चर्चा होने की उम्मीद है. इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के बीच सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने का अवसर होगी. 

'सीट-बंटवारे पर चर्चा करने का शानदार अवसर'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "अभी देर नहीं हुई है. देर आए दुरुस्त आए. मुझे लगता है कि सभी एक साथ होंगे. सीट-बंटवारे पर विस्तार से चर्चा करने का एक शानदार अवसर है. अधिकांश राजनीतिक दल एक-से-एक सीट बंटवारे पर सहमत होंगे. हो सकता है कि एक या दो सहमत न हों. किसी के साथ न चलने का मेरा कोई इरादा नहीं है."

'मैं बात करने और चर्चा के लिए तैयार' 

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर सीएम बनर्जी ने कहा "किसी को बिल्ली के गले में घंटी बांधनी चाहिए. अगर उनके पास वास्तविक चीजें हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल में उनके पास केवल दो सीटें हैं. मैं बात करने और चर्चा करने के लिए तैयार हूं."

INDIA गठबंधन की चौथी बैठक 

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आज 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारे का एजेंडा सबसे ऊपर रहने की संभावना है. यह बैठक कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण इसलिए होगा कि क्योंकि पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना किया है. संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई. ऐसे में चौथी बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है.