'मुझे कोई जानकारी नहीं...', I.N.D.I.A गठबंधन की होने वाली बैठक पर ममता बनर्जी क्यों कही ये बात?
I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस समेत बड़े-बड़े राजनीतिक दल शामिल हैं. इसका गठबंधन का गठन साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए किया गया था.
INDIA Alliance Meeting: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों सभी विपक्षी पार्टियों के लिए चौंकाने वाले रहे हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल की है तो वहीं कांग्रेस को तेलंगाना में जीत मिली है. जबकि मिजोरम में जेडपीएम की सरकार बनी है. चुनावी नतीजों को देखते हुए 3 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली में 6 दिसंबर (बुधवार) को बैठक बुलाई है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
... अगर फोन आएगा तो सोचूंगी
न्यूज साइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें 6 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक के बारे में सूचित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे बैठक के बारे में नहीं बताया और न ही कोई फोन आया. कोई जानकारी नहीं है. 6-7 दिसंबर तक उत्तर बंगाल में कुछ कार्यक्रम हैं, जहां मुझे शामिल होना है. इसके अलावा मेरी कई अन्य योजनाएं भी हैं. अब अगर फोन आता है तो मैं सोचती हूं कि मैं योजना कैसे बदलूं. अगर उन्होंने मुझे बताया होता तो मैं चली जाती.
खरगे ने किया सहयोगियों से संपर्क
हालांकि पहले बताया गया था कि 6 दिसंबर की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिन गठबंधन सहयोगियों से संपर्क किया था, उनमें टीएमसी भी शामिल थी. यह बैठक इसलिए बुलाई गई है, क्योंकि रविवार को भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
इंडिया गठबंधन में शामिल हैं बड़े राजनीतिक दल
I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस समेत बड़े-बड़े राजनीतिक दल शामिल हैं. इसका गठबंधन का गठन साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबला करने के लिए किया गया था. इसी साल 7 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी पार्टी की बैठक के दौरान इस गठबंधन का गठन किया गया था.
'यूनाइटेड वी स्टैंड' है INDIA गठबंधन का नारा
बता दें कि INDIA गठबंधन की ताजा बैठक हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को देखते हुए हो रही है. इस चुनाव में भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है. वहीं मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा ने दोबारा अपना परचम लहराया है. पांच राज्यों में से सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.