menu-icon
India Daily

CM ममता बनर्जी ने कांग्रेस-लेफ्ट को दिखाया आईना, बोली- 'TMC को नहीं मिला महत्व तो..'

बंगाल में इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने के लिए एकजुट हुई TMC, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी में मतभेद खुलकर सामने आ गए है. बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कांग्रेस और लेफ्ट को आईना दिखाते हुए बड़ा बयान दिया है. 

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Mamata Banerjee

हाइलाइट्स

  • CM ममता बनर्जी ने कांग्रेस-लेफ्ट को दिखाया आईना
  • बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में रार

नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर TMC एक्शन मोड में है. बंगाल में इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने के लिए एकजुट हुई TMC, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी में मतभेद खुलकर सामने आ गए है. बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कांग्रेस और लेफ्ट को आईना दिखाते हुए बड़ा बयान दिया है. 

ममता बनर्जी ने कांग्रेस और लेफ्ट को दिखाया आईना 

सूत्रों के मुताबिक बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला इकाई की हुई संगठनात्मक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में उचित महत्व नहीं दिया गया तो TMC राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनावी लड़ाई के लिए तैयार रहे. दरअसल ममता बनर्जी ने यह बात बंद कमरे में हुई पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान कहीं. 

'बंगाल में TMC ही BJP को दे सकती है मात'

दरअसल बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही बीजेपी से लड़ेगी, जबकि इंडिया गठबंधन देश के बाकी हिस्सों में होगा. बंगाल में सिर्फ टीएमसी ही बीजेपी को मात दे सकती है और पूरे देश में दूसरों के लिए एक मॉडल स्थापित कर सकती है. टीएमसी का कहना है कि कांग्रेस को स्वीकार करना चाहिए कि वे बंगाल में बहुत कमजोर हैं. टीएमसी ने पहले ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अपना विचार बता दिया है. हम इंडिया ब्लॉक के प्रति प्रतिबद्ध हैं और बीजेपी को हराने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेते हैं. हम ईमानदारी से चाहते हैं कि कांग्रेस नेतृत्व बंगाल इकाई की सीमाओं और कमजोरियों को स्वीकार करे और हमें राज्य में लड़ाई का नेतृत्व करने की अनुमति दें.