Mamata Banerjee: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 14 अगस्त की रात तोड़फोड़ की गई. दरअसल, ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर को लेकर बुधवार की रात को 'रिक्लेम द नाइट' नाम का विरोध प्रदर्शन किया गया. देखते ही देखते इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया और उग्र भीड़ अस्पताल की इमरजेंसी बैरिकेड को तोड़कर अंदर घुस गई. भीड़ ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. अस्पताल में हुए इस हमले को लेकर अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. 15 अगस्त को राजभवन जाते समय उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की तोड़फोड़ छात्र तो नहीं कर सकते हैं. छात्रों को हमारा समर्थन हैं. जिन्होंने इस आंदोलन के नाम पर तोड़फोड़ की हम उनसे गुस्सा हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसके पीछे वाम और राम हैं. ये लोग हमें परेशानी में डाल रहे हैं. ये लोग फर्जी तस्वीरें और वीडियो फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. मेरी लोगों से अपील हैं कि इन पर विश्वास न करें. उन्होंने आगे कहा कि हमें जो जानकारी मिली है उसके आधार पर हम छात्रों को तोड़फोड़ के लिए दोषी नहीं मानते हैं.
ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि राज्य पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर मर्डर केस से रिलेटेड सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं. जब तक इस केस की जांच हमारी पुलिस कर रही थी तब तक कोई भी दस्तावेज लीक नहीं हुआ था.
ममता बनर्जी ने कहा- मेरी और बंगाले के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. यह एक जघन्य अपराध है. इस अपराध की सजा सिर्फ फांस है. इस अपराध को करने वाले को फांसी मिलेगी तभी ऐसे अपराध करने वालों को सबक मिलेगा. लेकिन किसी भी निर्दोष को सजा भी नहीं मिलनी चाहिए.
ट्रेनी डॉक्टर के साथ यौन शोषण और हत्या के मामले में 14 अगस्त की रात विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के बीच सैकड़ों लोग बाहर से आते हैं और अस्पताल में घुसकर हमला कर देते हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों की भी पिटाई करते हैं. ड्यूटी पर तैनात डीसीओ को इतना मारा गया कि वह बेहोश हो गए. कई घंटों बाद उन्हें होश आया.
आधी रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए हमले को लेकर संदेह के आधार पर पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ने इस हमले को लेकर कहा है कि बाहरी राजनीतिक दलों के लोग हमारे यहां घुसकर अराजकता फैलान का काम कर रहे हैं. वाम और राम हमारे लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं.