menu-icon
India Daily

बंगाल में वक्फ कानून लागू करने से ममता बनर्जी का इनकार, मुर्शिदाबाद में जाकर केंद्र सरकार को दिखाई आंखे

वक्फ कानून को लेकर बंगाल में बवाल मचा हुआ है. मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है और काफी जाल-माल का नुकसान हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में नरेंद्र मोदी सरकार के नव-निर्मित वक्फ कानून को लागू नहीं करेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
mamata banerjee
Courtesy: Social Media

वक्फ कानून को लेकर बंगाल में बवाल मचा हुआ है.  मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है और काफी जाल-माल का नुकसान हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में नरेंद्र मोदी सरकार के नव-निर्मित वक्फ कानून को लागू नहीं करेगी. 

उन्होंने एक्स पर लिखा, हमने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं. यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा. तो फिर दंगा किस बात को लेकर है? सभी धर्मों के लोगों से मेरी अपील है कि कृपया शांती बनयाएं संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई भी अधर्मी व्यवहार न करें. हर इंसान की जान कीमती है. राजनीति के लिए दंगे न भड़काएं. जो भी लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को का नुकसान हो रहा है. 

शुक्रवार की नमाज के बाद वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के कारण पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में कम से कम 15 पुलिस अधिकारी घायल हो गए. बंगाल के शीर्ष पुलिस अधिकारी राजीव कुमार के अनुसार, अफवाह फैलाने के कारण शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुए , जिसमें कई सरकारी वाहनों, पुलिस चौकियों, रेलवे कार्यालयों और दुकानों सहित इमारतों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई.

मुख्यमंत्री ने विरोध करने वालों को याद दिलाया कि कानून में संशोधन उनकी पार्टी ने नहीं किया है. उन्होंने कहा, कानून केंद्र सरकार ने बनाया है. इसलिए जो जवाब आपको चाहिए वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बहकावे में न आएं.