West Bengal: कार एक्सीडेंट के बाद CM ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, कहा 'जा सकती थी जान...' 

Mamata Banerjee Car Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया. ममता बनर्जी कार हादसे के बाद कहा कि उनकी जान भी जा सकती थी. 

Mamata Banerjee Car Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गईं. उनके सिर पर चोट लगी है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं बर्द्धमान से लौट रही थी. इस दौरान मेरी कार को दूसरी कार से टकराने से रोकने के लिए ड्राइवर को अचानक ब्रेक मारना पड़ा. ऐसे में मेरे सिर पर चोट लग गई और खून निकलने लगा, लेकिन चालक ने संयम बनाए रखा. ड्राइवर ऐसा नहीं करते तो हमारी कार दूसरे वाहन से टकरा जाती.''

'जान भी जा सकती थी' 

ममता बनर्जी ने आगे कहा, ''हादसे के दौरान मेरी कार की खिड़की खुली हुई थी. ये बंद रहती तो एक्सीडेंट ज्यादा खतरनाक हो सकता था और मेरी जान भी जा सकती थी. मेरी जान लोगों की दुआ के कारण बची है. मामले की जांच पुलिस करेगी.'' उन्होंने आगे कहा कि खराब मौसम होने के कारण मुझे सड़क मार्ग से निकलना पड़ा था.

सुरक्षा में बड़ी चूक

सीएम ममता बनर्जी के काफिले में 200 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही गाड़ी के घुसने को सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. इसे लेकर राज्य पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. आखिर सीएम के काफिले के पास इतनी तेज रफ्तार में गाड़ी कैसे आई? पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. हालांकि, इसे ममता बनर्जी ने सीधे रूप से साजिश करार देने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी.