West Bengal: ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को लेकर बनाया खास प्लान, किया बड़ा एलान...

Mamata Banerjee Rally: ममता बनर्जी ने अपने 22 जनवरी के कार्यक्रम का एलान कर दिया है. इस दिन सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में 'सद्भाव के लिए रैली' निकालेंगी.

Amit Mishra

Mamata Banerjee Rally 22 January: 22 जनवरी को एक तरफ जहां अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा तो वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस खास दिन को लेकर अलग प्लान तैयार रखा है. ममता बनर्जी ने अपने 22 जनवरी के कार्यक्रम का एलान कर दिया है. इस दिन सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में 'सद्भाव के लिए रैली' निकालेंगी. सीएम की इस रैली में तमाम धर्मों के लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि रैली दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से शुरू होगी. रैली से पहले वो कालीघाट मंदिर में मां काली की पूजा भी करेंगी.

'किसी अन्य प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं'

ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि वो 22 जनवरी को कालीघाट मंदिर जाएंगी और पूजा करेंगी. इसके बाद वो सभी धर्म के लोगों के साथ 'सद्भाव रैली' निकालेंगी. सीएम ममता ने ये भी कहा कि इसका किसी अन्य प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि रैली का आयोजन तृणमूल कांग्रेस की तरफ से किया जाएगा.

ममता ने की ये अपील

ममता बनर्जी ने बताया कि उनकी रैली सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों से होकर गुजरेगी. रैली का समापन पार्क सर्कस मैदान में होना है और इससे पहले रैली मस्जिद, मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा के रास्ते से गुजरेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से तमाम जिलों में इसी तरह की रैली निकालने की अपील की है, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे.

'प्राण प्रतिष्ठा साधुओं का काम'

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 'प्राण प्रतिष्ठा' और अन्य धार्मिक कार्य पुजारियों का काम है, ये हमारा काम नहीं है कि हम प्राण प्रतिष्ठा करें. ये साधुओं का काम है. हमारा काम बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है.