menu-icon
India Daily

'प्लीज मेरा अपमान मत करो', जूनियर डॉक्टरों के मुलाकात से इनकार पर निराश हुईं ममता बनर्जी

सीएम ममता अभी भी अपने घर के गेट पर खड़ी हुई हैं और डॉक्टरों से बातचीत करने का आग्रह कर रही हैं लेकिन डॉक्टर लाइव टेलीकास्ट की मांग पर अड़े हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mamata Banerjee
Courtesy: @titu_dipankar

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर कांड की घटना को लेकर लंबे समय से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए अपने आवास पर बुलाया था. जूनियर डॉक्टरों का 33 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचा लेकिन घर के अंदर नहीं घुसा. डॉक्टरों ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस बैठक का जनता के लिए लाइव टेलीकास्ट किया जाए, लाइव टेलीकास्ट के बिना वे बातचीत नहीं करेंगे. ममता बनर्जी बातचीत में लगातार हो रही बैठक से निराश हैं. अपने घर के गेट पर खड़े होकर ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से कहा कि 'कृपया करके मेरा अपमान न करें.'

गेट पर खड़ी हुई हैं ममता

बता दें कि सीएम ममता अभी भी अपने घर के गेट पर खड़ी हुई हैं और डॉक्टरों से बातचीत करने का आग्रह कर रही हैं लेकिन डॉक्टर लाइव टेलीकास्ट की मांग पर अड़े हुए हैं. ममता बनर्जी ने आग्रह किया, 'आज आप लोगों ने कहा था कि आप मीटिंग करना चाहते हैं, इसलिए मैं इंतजार कर रही थी. आप लोग क्यों इस तरह मेरा अपमान कर रहे हैं. इससे पहले भी मैं तीन मौकों पर आपका इंतजार कर चुकी हूं लेकिन आप लोग नहीं आए.'

लाइव स्टीमिंग की अनुमति नहीं दे सकते
ममता बनर्जी ने कहा, 'यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति नहीं दे सकते. हम इस मीटिंग का वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने पर हम इसकी एक कॉपी आपको दे देंगे.'