menu-icon
India Daily

'हमें पेनड्राइव भी मिली', यौन उत्पीड़न के आरोपों पर राज्यपाल पर फिर बिफरी ममता बनर्जी

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल आनंद बोस पर निशाना साधा है. उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास आरोपों से जुड़ी एक पेन ड्राइव है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: राजभवन की एक कर्मचारी द्वारा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले से जुड़ी एक पेन ड्राइव मिली है. इसमें स्कैंडल का एक वीडियो भी है. 

ममता ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे एक वीडियो मिला है. यह पेन ड्राइव में है. इस तरह के और भी मामले हैं. उन्होंने हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दोबारा राजभवन नहीं जाऊंगी. अगर राज्यपाल को मुझसे मिलना होगा तो मैं उनसे सार्वजनिक स्थान पर मिलूंगी. जनता के सामने मिलूंगी. 

ममता का यह बयान राज्यपाल द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज की स्क्रीनिंग के लिए उठाए गए कदम के बाद आया है. कोलकाता पुलिस को कुछ सीसीटीवी वीडियोज भी मिले हैं. हालांकि ममता के बयान पर राजभवन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

इस माह 2 मई को राज्यापल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की एक अस्थायी कर्मचारी ने दो मौकों पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. आरोप के बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की तहकीकात करने के लिए एक जांच दल का गठन किया था. पुलिस ने इस दौरान राजभवन से सीसीटीवी फुटेज मांगे और राजभवन के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की. हालांकि राजभवन ने संविधान के अनुच्छेद 361 का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रपति और राज्यपाल के खिलाफ कोई भी आपराधिक कार्रवाई नहीं शुरू कर सकती है.

राज्यपाल का इंकार 

आरोप लगाने के बाद राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि उनके तरह की राजनीति करना मेरे बस की बात नहीं है जिस कारण मैंने उन पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था. अब वे मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रही हैं और उनकी राजनीति गंदी है. उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इंकार किया था.