menu-icon
India Daily

CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से मिलने का मांगा समय, चेतावनी देते हुए बोली- 'वही करेंगे जो करने की जरूरत...'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम सामने आ रहा है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

हाइलाइट्स

  • ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मांगा मिलने का समय
  • केंद्रीय योजनाओं और मनरेगा की बकाया राशि जारी करने की करेंगे मांग

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम सामने आ रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है. ममता बनर्जी ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा "मैं 18-20 दिसंबर के बीच दिल्ली जा रहा हूं. मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इन तारीखों पर उनसे मिलने का समय मांगा है. मैंने उल्लेख किया है कि मैं केंद्रीय योजनाओं समेत 100-दिवसीय कार्य योजना मनरेगा के लिए बकाया राशि के मुद्दे पर कुछ सांसदों के साथ उनसे मिलना चाहता हूं."

बंगाल में पैसे को क्यों रोक रही केंद्र सरकार? 

सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा "मनरेगा कार्यक्रम के तहत जो काम पहले ही हो चुका है, उसके लिए केंद्र सरकार से पैसा नहीं भेजा गया है. अगर अन्य राज्यों को केंद्र सरकार से पैसा मिल रहा है, तो केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में पैसे को क्यों रोक रही है. उन्होंने अपना बकाया भी नहीं दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य, घर, सड़क और अस्पतालों के लिए हमारे हिस्से का पैसा भी रोक दिया है. हमें उनका पैसा नहीं बल्कि अपना हिस्सा चाहिए. अगर हर राज्य को पैसा मिल रहा है, तो हमें यह क्यों नहीं मिल रहा है ? इसीलिए हमने उनसे समय मांगा है"

'20 दिसंबर तक PM मिलने का नहीं देते है समय तो.....'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा "अगर प्रधानमंत्री मोदी 18 से 20 दिसंबर के बीच किसी भी दिन उनसे मिलने के लिए समय नहीं देते है तो ठीक है. हम निश्चित रूप से दिल्ली जाएंगे. हम 17 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हम 18, 19 दिसंबर को उनके समय देने का इंतजार करेंगे. और 20 दिसंबर को अगर वह नहीं समय देते है तो हम वही करेंगे जो करने की जरूरत है"