menu-icon
India Daily

राजस्थान के रण में खड़गे की हुंकार, बोले- 'केवल BJP से लड़ाई नहीं.. हमारे खिलाफ यह चार उम्मीदवार बड़ी चुनौती....'

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के रण में हुंकार भरने के लिए जयपुर पंहुचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
राजस्थान के रण में खड़गे की हुंकार, बोले- 'केवल BJP से लड़ाई नहीं.. हमारे खिलाफ यह चार उम्मीदवार बड़ी चुनौती....'

Rajasthan Election 2023: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के पहले पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सक्रियता सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर नजर आ रही है. एक के बाद चुनावी राज्यों का दौरा करके खड़गे पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे है. राजस्थान के रण में हुंकार भरने के लिए जयपुर पंहुचे खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

'केवल BJP से लड़ाई नहीं..यह चार उम्मीदवार बड़ी चुनौती....'

जयपुर में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि "हम सिर्फ बीजेपी से ही नहीं लड़ रहे हैं. चुनाव में बीजेपी ने हमारे खिलाफ चार उम्मीदवार उतारे हैं. एक उनका अपना है, एक ईडी का है, एक सीबीआई का है और एक इनकम टैक्स का है. इन सबके खिलाफ हमें जीतना है."

"हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और"

महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन दोनों विधेयक सदनों से पास हो गया है. महिला आरक्षण को लेकर मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदम को लेकर खड़गे ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "महिला आरक्षण बिल का हमने सपोर्ट किया. सरकार ने महिला आरक्षण को लागू करने से पहले परिसीमन और जनगणना कराने की बात कही है. ऐसे में यह 2029 में लागू हो पाएगा. तब तक 10 साल में न मोदी रहेंगे न बाकी के लोग रहेंगे, इसीलिए राहुल और सोनिया जी ने बोला कि बिल को अभी लागू करो लेकिन टाल दिया गया. इससे पहले जब हम महिला बिल लाए तब बीजेपी ने इसका विरोध किया? हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और"

राजस्थान विधानसभा चुनाव में दिलचस्प चुनावी लड़ाई के आसार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. जिसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी युद्ध स्तर पर जुट गयी है. राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी से है. बीजेपी और कांग्रेस 1993 के बाद से हर चुनाव में बारी-बारी से राजस्थान में सरकार बनाती आ रही हैं. ऐसे में इस बार भा दिलचस्प चुनावी लड़ाई के आसार नजर आ रहे है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: PM मोदी की रैली का दारोमदार महिलाओं के कंधों पर, राजस्थान रण फतह करने का मेगा प्लान तैयार!