नई दिल्ली: मणिपुर की स्थिति को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से दोनों सदनों में चर्चा की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में सदन में मणिपुर को लेकर बहस के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बड़ा बयान सामने आया है. पीएम मोदी से मणिपुर को लेकर कभी जवाब मांग रहे खड़गे ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है, क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है.
सदन में आरोप-प्रत्यारोप जारी
संसद के मानसून सत्र के दौरान मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नियम 267 के तहत मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए प्राप्त नोटिस को सभापति ने खारिज कर दिया है. विपक्षी सदस्यों और सत्ता पक्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कड़ा रुख अपनाया है और पूछा है कि क्या मन का मिलन हो सकता है, इस बात पर उन्होंने खड़गे और सदन के नेता पीयूष गोयल दोनों से विचार मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर एक्शन में हरियाणा पुलिस, दो आरोपियों का एनकाउंटर
क्यों हो रही है मणिपुर पर चर्चा की मांग
गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ एक मार्च निकाला गया था. इसी मार्च के दौरान दोनों समुदाय के बीच झड़प हुई थी. हिंसा को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
मणिपुर में हिंसा के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि मणिपुर में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया. इस हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हिंसा के चलते राज्य से भारी संख्या में लोगों को पलायन भी करना पड़ा है. इसी को लेकर विपक्ष की ओर से सदन में चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ', राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर बवाल