menu-icon
India Daily

'लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं... संसद का अपमान', विपक्ष के 141 सांसदों के निलंबन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा वार

Mallikarjun Kharge On Suspension Of Opposition MPs: संसद ने विपक्ष के कुल 141 सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Congress President Mallikarjun Kharge

हाइलाइट्स

  • सांसदों के निलंबन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का BJP पर वार
  • खड़गे ने सांसदों के निलंबन को संसद का अपमान बताया

Mallikarjun Kharge On Suspension Of Opposition MPs: संसद से विपक्ष के कुल 141 सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. खड़गे ने बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि सदन में आज जो कुछ भी हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक है.

'यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में  आज जो कुछ भी हो रहा है वह यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. यह संसद का अपमान है. उन्होंने आगे कहा कि हमें डराने के लिए सांसदों को निलंबित किया जा रहा है. 

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में बुधवार को सेंध लगाए गया था. इस मामले में विपक्ष की ओर से लगातार सदन के भीतर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर लगातार हंगामा जारी है. इसी कड़ी में लोकसभा से आज फिर 41 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 8 राज्यसभा सांसदों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बताते चलें, अब तक कुल 141 सांसदों पर एक्शन लिया जा चुका है.