menu-icon
India Daily

राज्यसभा में खड़गे: तिरंगा और चक्र से नफरत करने वाले पढ़ा रहे संविधान का पाठ

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. उन्होंने RSS के पुराने नेताओं की मनसा पर सवाल खड़े किए हैं. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
constitution debate
Courtesy: x

Constitution Debate: राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत में सार्वभौमिक वयस्क मतदान कांग्रेस की वजह से हुआ है. यह कांग्रेस के संविधान द्वारा दिया गया था. आरएसएस, जनसंघ ने इसका विरोध किया." इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी सहित पूर्व कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला किया और उन पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संविधान संशोधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि संविधान सभा की चर्चाओं के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताते हैं कि RSS के पूर्व नेताओं ने संविधान का विरोध किया था. उन्होंने भाजपा पर नागरिकों को धोखा देने के लिए झूठे वादे करने और कांग्रेस पर दोष मढ़ने का आरोप लगाया खड़गे ने कहा, 'जो लोग झंडे, अशोक चक्र और संविधान से नफरत करते थे, वे आज हमें संविधान का पाठ पढ़ा रहे हैं.'

पीएम मोदी पर गुमराह करने का आरोप

राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा 'जो देश के लिए नहीं लड़े, उन्हें आजादी और संविधान का महत्व क्या पता होगा? प्रधानमंत्री हमें पढ़ा रहे थे और कह रहे थे कि हम झूठ बोलते हैं लेकिन सबसे बड़े झूठे प्रधानमंत्री हैं. कहा गया था कि 15 लाख रुपये आएंगे लेकिन कुछ नहीं आया. ये लोग झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं और लोगों को धोखा दे रहे हैं. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए था कि उन्होंने पिछले 11 सालों में संविधान को मजबूत करने के लिए क्या किया है.'