menu-icon
India Daily

'भारत हमेशा से मालदीव की मदद के लिए रहा है', मुइज्जू से बैठक के बाद क्या बोले पीएम मोदी?

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर हैं. उन्होंने आज यानी सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इसके बाद वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति मुइज्जू मुंबई और बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे, जहां वे कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Muizzu and PM Modi
Courtesy: X Post

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के 5 दिवसीय दौरे पर हैं. जहां मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इसके बाद मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इस तरह के पहले लेनदेन के गवाह बने.

मोहम्मद मुइज़्ज़ू के भारत दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं. भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है. हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है.' उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है. प्राकृतिक आपदा के समय पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने का मामला हो या फिर कोरोना के वक्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है.

'भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी'

इसके बाद पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. एकथा हार्बर प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है. इंडियन ओसियन रीजन में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगे. कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में फाउंडिंग मेंबर के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है.'

 

भारत-मालदीव एक व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमत हुए

वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, 'हम (भारत-मालदीव) एक व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमत हुए हैं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करेगा. व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के विजन में विकास सहयोग, व्यापार और आर्थिक भागीदारी, डिजिटल और वित्तीय पहल, ऊर्जा परियोजनाएं, स्वास्थ्य सहयोग के साथ-साथ समुद्री और सुरक्षा सहयोग शामिल हैं.'