menu-icon
India Daily

'बार-बार एक ही बात बताते हुए थक चुकी हूं', मलयालम एक्टर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का दर्द

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर पर रेप का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का दर्द सामने आया है. पीड़िता ने कहा है कि बार-बार एक ही बात बताते हुए थक चुकी हूं. महिला एक्टर ने कहा कि कई बार उन्हें अपनी शिकायतों के लिए ऑनलाइन आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक्टर सिद्दीकी को लंबे समय तक फिल्म सेट से दूर रखा जाना चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Malayalam veteran actor
Courtesy: social media

मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर सिद्दीकी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने कहा है कि वो अपनी कहानी दोहराते-दोहराते थक गई हैं. महिला एक्ट्रेस का मानना ​​है कि सिद्दीकी को अब लंबे समय तक फिल्म सेट से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आरोप लगाने के लिए उन्हें फिर से ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता ने सिद्दीकी के साथ अपनी शुरुआती बातचीत के बारे में कहा कि जब वो पहली बार मेरे पास आए तो उन्होंने मुझे 'मोली' (बेटी) कहा था. 

पीड़िता ने पहली बार 2019 में आरोप लगाया था. अब, जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के बाद उन्होंने आरोपों को दोहराया है. महिला के आरोपों के बाद रविवार को सिद्दीकी को मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एएमएमए) के महासचिव के पद से इस्तीफा देना पड़ा. सिद्दीकी ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. 

28 साल की पीड़िता एक्टर ने क्या-क्या कहा?

28 साल की पीड़िता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मैं बार-बार यह बताते-बताते थक गई हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था. मैं शारीरिक रूप से थक गई हूं. मैं मानसिक रूप से भी थक गई हूं. पीड़िता ने दावा किया कि 2019 में फेसबुक पोस्ट में आरोपों के साथ पहली बार सामने आने के बाद से उन्हें किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के अलावा किसी भी फिल्म संगठन का समर्थन नहीं मिला था.

हालांकि, अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जैसा कि पिछले सप्ताह जारी हेमा समिति की रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है. शिकायत करने वाली एक्ट्रेस ने दावा किया कि वे पहली बार सिद्दीकी से ऑनलाइन मिली थी, जिसके बाद दोनों के बीच मैसेज से बातचीत हुई. इस दौरान सिद्दीकी ने अपनी अगली फिल्म में रोल देने का वादा किया. साथ ही कहा कि ये तभी संभव है, जब वे पर्सनली उनसे मिलेंगी.

एक्ट्रेस के मुताबिक, 2016 में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक होटल में दोनों की मुलाकात हुई. यहां सिद्दीकी ने पूछा कि क्या वे उनके लिए कुछ कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पहले तो मैं समझ नहीं पाई कि आखिर सिद्दीकी का मतलब क्या था? इसके बाद सिद्दीकी ने होटल के कमरे में रेप की वारदात को अंजाम दिया. 

वारदात के तीन साल बाद तक चुप रही थी एक्ट्रेस

घटना के तीन साल बाद तक एक्ट्रेस ने इस मामले को सार्वजनिक नहीं किया. इस दौरान, उसने मलयालम फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं कीं. हालांकि, 2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख महिला आर्टिस्ट के कथित अपहरण और बलात्कार के बाद उन्होंने अपने 2016 के अनुभव को फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर किया. 

उन्होंने कहा कि मैं उस आदमी को स्क्रीन पर देख रही थी जिसने मेरा बलात्कार किया था. ये मेरे लिए बहुत परेशान करने वाला था. उन्होंने कहा कि मुझे उस समय किसी का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने दावा किया कि फेसबुक पोस्ट के कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी दरकिनार कर दिया गया और ऑनलाइन नफरत भरी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.

शनिवार को उन्होंने मलयालम टीवी चैनलों के साथ फिर से अपनी कहानी शेयर की. उन्होंने कहा कि मैंने अपने साथ हुई हर घटना के बारे में बताया, क्योंकि हेमा कमेटी की रिपोर्ट के मद्देनजर मुझे लगा कि मुझे यह बताना चाहिए कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं? ये पूछे जाने पर कि क्या वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी, उन्होंने कहा कि मैं समय लेकर इस बारे में सोचूंगी. मैं अभी शिकायत दर्ज कराने के बारे में नहीं सोच रही हूं.