menu-icon
India Daily

Train Accident in Jamtara: झारखंड के जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, कई लोगों की मौत की आशंका

Major train accident in Jamtara: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के जामताड़ा और विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बीच में एक बड़ा ट्रेन हादसा होना बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
train accident in Jamtara, train accident in Jamtara, Jharkhand Train Accident

Train Accident in Jamtara: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के जामताड़ा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होना बताया जा रहा है. हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, लेकिन आशंका है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से मौतों की पुष्टि नहीं हुई है. 

जानकारी के मुताबिक ये हादसा झारखंड में जामताड़ा और विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बीच में हुई है. यहां एक ट्रेन यात्रियों पर चढ़ गई. हादसे में 12 लोग चपेट में आने की सूचना है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मौके से दो शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 

ऐसे हुआ ये हादसा

हादसे की सूचना पर रेलवे समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो चुका है. बताया गया है कि डाउन ट्रैक से बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस पास हो रही थी. इसी दौरान ट्रेन के लोको पायलट को ट्रैक पर धुआं दिखाई दिया. आग लगने की आशंका के कारण पायलट ने ट्रेन को रोक दिया.

इस कारण काफी यात्री ट्रेन से उतर गए. इसी दौरान अप ट्रैक पर एक ईएमयू ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए.