menu-icon
India Daily

मासूमों की कब्रगाह बन गया राजकोट का TRP प्लेजोन, जानें देश के 5 सबसे भीषण अग्निकांड जिसमें गई सैकड़ों लोगों की जान

शनिवार शाम को गुजरात के टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gujarat Fire
Courtesy: social media

Gujarat Fire: गुजरात के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी भीषण आग में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, गेम जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गेम जोन के मालिकों के तौर पर कई लोगों का नाम सामने आ रहा है जिसमें युवराज सिंह सोलंकी, मनविजय सिंह सोलंकी गेम जोन के मालिक और प्रकाश जैन और राहुल राठौड़ गेम जोन के प्रबंधक हैं.

मरने वालों में 9 बच्चे शामिल 

इस भीषण अग्निकांड में जो 22 लोग मारे गए हैं उनमें 9 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. अब तक कुल मिलाकर 20 शव बरामद हो चुके हैं.

देश के 5 सबसे भीषण अग्निकांड

गुजरात में हुए इस अग्निकांड के बीच आइए जानते हैं देश के वो 5 भीषण अग्निकांड जिसमें चली गई थी सैकड़ों लोगों की जान...
हरियाणा- 1 दिसंबर 1995 को हरियाणा के मंडी डबवली में एक जेनरेटर में शॉर्ट शर्किट से भीषड़ आग लग जाने के बाद वहां भगदड़ मच गई थी जिसमें 540 लोगों की मौत हो गई थी.

ओडिशा-  फरवरी 1997 में ओडिशा के बारीपदा में एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भीषण आ लग गई थी जिसमें 206 लोग मारे गए थे और 148 लोग घायल हो गए थे.


नई दिल्ली- जून 1997 में यहां के उपहार सिनेमा में भीषण आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 103 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. यह आग उस वक्त लगी थी जब लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहे थे.

आगरा- जून 2002 में आगरा के श्री ली इंटरनेशनल फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने से 42 लोगों की मौत हो गई थी.


तमिलनाडु- जुलाई 2004 में तमिलनाडु के थंजावुर के कुंभकोणम जिले में एक स्कूल में आग लग जाने के कारण 94 मासूम जिंदा जल गए थे. इसे तमिलनाडु के इतिहास का सबसे भीषण हादसा माना जाता है.