दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पिलर गिरने से 7 मजदूर दब गए, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो   गया है. रविवार रात को देवबंद सर्किल के बड़गांव थाना क्षेत्र के मोरा गांव के पास एक निर्माणाधीन पिलर अचानक ढह गया. पिलर के ढहने से वहां काम कर रहे 7 मजदूर मलबे में दब गए.

Imran Khan claims
x

Major accident on Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो   गया है. रविवार रात को देवबंद सर्किल के बड़गांव थाना क्षेत्र के मोरा गांव के पास एक निर्माणाधीन पिलर अचानक ढह गया. पिलर के ढहने से वहां काम कर रहे 7 मजदूर मलबे में दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने राहत कार्य शुरू किया गया. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. अब तक 4 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी 3 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है. प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी सावधानी बरती जा रही है ताकि कोई और दुर्घटना न हो. 

ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक पिलर बनाने में खराब सरिया और कमजोर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया, जिससे उसकी मजबूती कम हो गई थी. 

India Daily