Delhi Assembly Elections 2025

सूरत में हो गया बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी 6 मंजिला इमारत; कई लोगों के दबे होने की आशंका

Surat Collapse: गुजरात के सूरत शहर के सचिन नाम के औद्योगिक इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक बहुमंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में अब तक किसी के मरने की खबर नहीं आई है. अब तक 10 से 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मलबे को हटाकर रेस्क्यू कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. राहत बचाव कार्य जारी है.

Social Media
India Daily Live

Surat Collapse: गुजरात के सूरत शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक 6 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. शुरुआती खबर में अब 10 से 15 लोगों को रेस्क्यू करने की जानकारी निकलकर सामने आ रही है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हो सकते है. राहत और बचाव का कार्य जारी है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार यह हादसा सूरत के औद्योगिक इलाके सचिन में हुआ है. इमारत के गिरने के पीछे का कारण बारिश बताई जा रही है. 

इमारत के गिरने से आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया. पुलिस और रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं. इमारत के गिरने से आस वहां भीड़ जमी हो गई है. प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य कर रही है. अभी तक इस हादसे मेंं किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है.

इमारत के गिरने से भारी मात्रा में मलबा एकत्रित हो गया है. मलबा हटाने में रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामान करना पड़ा रहा है.

क्या बोले पुलिस कमिश्नर

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया, "आज दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में एक 6 मंजिला इमारत ढह गई. इमारत में रहने वाले कई लोग अंदर फंस गए. मलबे में दबी एक महिला को सफलतापूर्वक बचाया गया. इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में से 4-5 में लोग रहते थे और बाकी खाली थे. कई लोग काम पर थे और रात की शिफ्ट के बाद सो रहे लोग फंस गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सभी काम कर रहे हैं. अनुमान है कि मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं."