Bullet Train Accident: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन साइट पर बड़ा हादसा, 25 ट्रेनें रद्द; कई के रूट बदले
Bullet Train Accident: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे रेलवे संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

Ahmedabad-Mumbai Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे रेलवे संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. अहमदाबाद के वटवा इलाके में सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंत्री गिर गई, जिससे ट्रैक को नुकसान पहुंचा और कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई और कोई हताहत नहीं हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि अहमदाबाद के वटवा में बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा था. गैंत्री को कंक्रीट गार्डर लॉन्च करने के बाद पीछे हटाया जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हो गई और गैंत्री रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. इससे वटवा-अहमदाबाद डाउन-लाइन ट्रैक को नुकसान पहुंचा और रेल यातायात ठप हो गया.
25 ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए रूट
वहीं इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिसमें 5 ट्रेनों का समय बदला गया और 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट -
- मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस (20901)
- इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस (20936) – नाडियाड-गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द
- इंदौर-अहमदाबाद शांति एक्सप्रेस (19310) – आनंद स्टेशन पर समाप्त की गई
- ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल (09412) – छायापुरी-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द
- दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166) – महमूदाबाद खेड़ा रोड स्टेशन पर समाप्त
ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द -
- वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस
- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस
- वडोदरा-वटवा इंटरसिटी
- अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन
- जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी
- वडनागर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस
- वटवा-आनंद एक्सप्रेस
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बताते चले कि हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी और टिकट रिफंड जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही ट्रैक बहाली का काम पूरा करने का आश्वासन दिया है.
रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी
वहीं रेलवे इंजीनियरों की टीम और प्रशासन की निगरानी में ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ ही दिनों में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी. इस बीच, रेलवे यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है.
Also Read
- महाराष्ट्र में योगी मॉडल: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात
- 'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, माफी मांगें...' कुणाल कामरा के जोक विवाद पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, कॉमिडेयन को दी चेतावनी
- Salman Khan Sikandar: सिकंदर में 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब