menu-icon
India Daily

गुजरात के ओखा पोर्ट पर बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से साइट इंजीनियर सहित 3 की मौत

गुजरात के ओखा बंदरगाह पर बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को जिले के जेटी निर्माण स्थल पर एक क्रेन गिरने से एक साइट इंजीनियर, सर्वेक्षक और एक मजदूर की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
OKHA
Courtesy: X

Gujarat Crane Collaps: गुजरात के द्वारका जिले में स्थित ओखा बंदरगाह पर बड़ा हादसा हो गया.यहां मंगलवार को जिले के जेटी निर्माण स्थल पर एक क्रेन गिरने से एक साइट इंजीनियर, सर्वेक्षक और एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची.

पुलिस ने जानकारी दी कि ओखा बंदरगाह पर क्रेन गिरने के दौरान यह हादसा हुआ. इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए द्वारका के एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.

3 लोगों की हुई मौत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायर अफसर धर्मेश गोर ने बताया कि घटना स्थल पर करीब आधा दर्जन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के नीचे काम कर रहे थे. जब यह हादसा हुआ, ये सभी मजदूर उस ब्लॉक में फंस गए थे. इन्हीं में से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद फंसे श्रमिकों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान अस्पताल पहुंचते ही एक और श्रमिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.

अधिकारीयों ने दी जानकारी 

फायर अफसर के मुताबिक हादसे वाली जगह पर गिरे हुए कंक्रीट ब्लॉक को हटाया जा रहा है. बता दें हादसे में मरने वालों की पहचान हो चुकी है. इसमें साइट इंजीनियर निशांत की उम्र 26 साल थी, जबकि सर्वेयर अरविंद की उम्र 25 साल थी. वे दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वहीं दूसरी ओर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के एक अधिकारी ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि समंदर में जेटी (कुएं) का काम चल रहा है. इस दौरान नींव बनाने के लिए बड़े-बड़े स्टील और कंक्रीट के ब्लॉक लाए गए हैं. इन ब्लॉक्स को क्रेन की मदद से उठाकर लगाया जा रहा था. तभी कंक्रीट ब्लॉक यहां काम कर रहे मजदूरों के ऊपर ही गिर पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल मौके पर राहत व बचाव कार्य चल रहा है.