Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में महिलाओं को 8 मार्च से मिलेंगे 2500 रुपये महीने लेकिन लगा दी गई ये बड़ी शर्त
दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सहायता मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को शुरू होने वाली वित्तीय सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र से लेकर कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. इसी के साथ सरकार ने इस आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल सिस्टम तैयार किया है.
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सहायता मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को शुरू होने वाली वित्तीय सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र से लेकर कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. इसी के साथ सरकार ने इस आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल सिस्टम तैयार किया है.
दिल्ली में महिलाओं को 8 मार्च से मिलेंगे 2500 रुपये महीने
हालांकि दिल्ली की महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ये भी जानना जरूरी है कि आखिर इस योजना के लिए कौन-कौन पात्र है. बता दें कि दिल्ली सरकार 8 मार्च को 2,500 रुपये प्रति माह की ‘महिला समृद्धि योजना’ शुरू करने जा रही है.
लेकिन लगा दी गई ये बड़ी शर्त
दिल्ली सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सहायता राशि हस्तांतरित करने की योजना बना रही है. कुछ पात्र लाभार्थियों को 8 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान वित्तीय सहायता मिल सकती है.
इस योजना के लिए कौन पात्र हैं?
रिपोर्ट के अनुसार, जिन महिलाओं की घरेलू आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जो कर नहीं चुकाती हैं, वे 2,500 रुपये प्रति माह की योजना के लिए पात्र होंगी. इसके अलावा 18 से 60 वर्ष की आयु की वे महिलाएं जो सरकारी नौकरी नहीं करती हैं तथा अन्य सरकारी वित्तीय सहायता प्राप्त करती हैं, वे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में भाजपा ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देगी. 5 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने आप को हराया. भगवा पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 48 सीटें जीतीं और 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आई. आप ने बाकी 22 सीटें जीतीं.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
रिपोर्ट के अनुसार इस पोर्टल के साथ-साथ आईटी विभाग द्वारा एक अलग सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से पात्र महिलाओं की पहचान करने के लिए सभी फॉर्मों का सत्यापन किया जाएगा. सरकार ने लाभार्थियों की पहचान के लिए विभिन्न विभागों से डेटा मांगा है.
Also Read
- अबू धाबी में सुपुर्द ए खाक हुई यूपी की 'शहजादी', परिवार ने दी बेटी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई
- दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही 'ऑपरेशन बांग्लादेशी घुसपैठिए' हुआ शुरू, पुलिस ने कई जगह चलाया ताबड़तोड़ वेरिफिकेशन अभियान
- मोबाइल फोन के लिए कातिल बना इकलौता बेटा, मां की कर दी हत्या, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा पिता