menu-icon
India Daily

गृहमंत्री अमित शाह के घर महायुति की बैठक, किसे मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी, फडणवीस सबसे आगे

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कुछ देर में तय हो सकता है. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर में बैठक चल रही है. मीटिंग के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और शिंदे पहुंच चुके हैं. इसमें देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Maharashtra cm
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सवाल सभी देश की राजनीति में फिलहाल सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कुछ देर में तय हो सकता है. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर में बैठक होने वाली है. मीटिंग से पहले फडणवीस और अजित पवार के बीच भी मीटिंग हुई. शिंदे ने दिल्ली पहुंचते ही मीडिया से कहा- लाडला भाई दिल्ली आया है. शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जो फैसला लेंगे, उसका समर्थन करूंगा.

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कुछ देर में तय हो सकता है. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर में बैठक चल रही है. मीटिंग के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और शिंदे पहुंच चुके हैं. इसमें देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल होंगे.

फडणवीस रेस में आगे

इधर, मुंबई में फडणवीस के सरकारी आवास के बाहर फडणवीस को महाराष्ट्र का स्थायी मुख्यमंत्री घोषित करने वाले बैनर लगाए गए हैं. यह बैनर BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया है. बैनर में फडणवीस को शपथ लेते दिखाया है. देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे  महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल राजनीतिक पंडितों और महाराष्ट्र के मतदाताओं के मन में तब से है जब से 23 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. उम्मीद है कि महायुति गठबंधन जल्द ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा, जिसमें महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुरुवार रात दिल्ली में बैठक करेंगे.

इस बैठक में इस बात पर फैसला होने की संभावना है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. देवेंद्र फडणवीस रेस में आगे चल रहे हैं. शिवसेना नेताओं की जोरदार मांग के बावजूद कि शिंदे को शीर्ष पद पर एक और कार्यकाल मिलना चाहिए, उन्होंने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने पीएम मोदी और शाह से कहा है कि वह इस पद के लिए भाजपा की पसंद का पालन करेंगे .

शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि नई सरकार में उनके उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है. हालांकि, शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि शिंदे कैबिनेट का हिस्सा होंगे. शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पर सामूहिक शासन को प्राथमिकता देकर "गठबंधन धर्म" का उदाहरण पेश करने के लिए अपने पिता पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर भरोसा बनाए रखने और महाराष्ट्र की जरूरतों को अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं से ऊपर रखने के लिए अपने पिता की सराहना की.

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. राज्य में लोकसभा चुनावों में मिली हार से उबरते हुए भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, जो महायुति के सभी घटकों में सबसे अधिक है. शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.

कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को झटका लगा है. इस पुरानी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किया है, जब उसे केवल 16 सीटें मिलीं. शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को केवल 10 सीटें मिलीं, जबकि उद्धव ठाकरे की पार्टी (यूबीटी) को 20 सीटें मिलीं.