menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने दो तिहाई बहुमत के साथ रचा इतिहास, बंपर जीत का ये है राज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है. महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.), शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) जैसे दल शामिल हैं. ये सभी दल मिलकर राज्य में चुनावी मुकाबला कर रहे थे. चुनाव के परिणामों से यह साफ हो रहा है कि महायुति की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है, और यह गठबंधन राज्य की राजनीति में एक मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Maharashtra Election Results
Courtesy: Twitter

Maharashtra Election Results : महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. यहां अब तक के रुझानों में महायुति की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.यहां सत्तारूढ़ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना तथा एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुटों के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे राज्य की 288 सीटों में से 221 पर आगे चल रही है और  महा विकास अघाड़ी, जिसमें कांग्रेस और उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी समूह शामिल हैं वह 55 सीटों पर सिमटते हुए नजर आ रही है. वहीं अन्य पार्टियां 10 पर अपनी पकड़ बनाई हुई हो.

महायुति के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान कई अहम मुद्दों पर जोर दिया था, जैसे विकास, रोजगार, किसानों की भलाई, और महिला सुरक्षा.साथ ही, उन्होंने राज्य की सुरक्षा और संतुलित विकास के वादे किए थे.इन मुद्दों पर पार्टी ने जनता से अपील की थी, और इसका असर चुनावी नतीजों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.

महाराष्ट्र में महायुति की बनेगी सरकार?

हालांकि ग्राउंड पर इन सब में सबसे ज्यादा लाडली बहनों योजना को काफी पसंद किया गया है. यह एक ऐसी योजना है जिसने महायुति के लिए तुरंत काम करने वाले मरहम का काम कर गई. जिसकी चर्चा आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी की है.

जनता ने सरकार की नीतियों और विकास कार्यों को सराहा

दूसरी ओर, विपक्षी दलों, जैसे कांग्रेस को चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इन दलों ने महायुति के खिलाफ संघर्ष किया लेकिन महायुति के नेतृत्व में सशक्त भाजपा और शिवसेना गुट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. इस चुनाव में महायुति को मिल रहे प्रचंड बहुमत से यह भी साबित होता है कि जनता ने सरकार की नीतियों और विकास कार्यों को सराहा है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महायुति इस बहुमत का सही तरीके से इस्तेमाल करके महाराष्ट्र में विकास की नई दिशा कैसे तय करती है.