Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आज 30 जनवरी है. इसी दिन गांधी जी ने दुनिया को अलविदा कहा था. आज उनकी 76वीं पुण्यतिथि है. 76 साल पहले 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. नाथूराम विनायक गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या की थी. उनकी हत्या से देश ही नहीं पूरी दुनिया सहम गई थी. गांधी जी ने देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई थी. दुनिया भर में वो जाने जाते हैं. यहां तक की बहुत से लोग उन्हें पूजते भी हैं. भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां गांधी जी को भगवान की तरह पूजा जाता है. आइए उसके बारे में जानते हैं.
यहां स्थापित गांधी जी की प्रतिमा के सामने एक दीपक जलता रहता है. 1948 में इस जगह पर गांधी जी की मिट्टी की मूर्ति रखी गई थी. हालांकि 2006 में मिट्टी की मूर्ति को बदलकर संगमरमर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी.
इसके अलावा उनका एक मंदिर उड़ीसा के संबलपुर जिले के भटारा गांव में भी है. यहां उनकी 6 फीट ऊंची मूर्ति भी स्थापित है.
आज के समय में मंदिर पूरी तरह से संग्रहालय में तब्दील हो चुका है. इस मंदिर में गांधी जयंती के दिन विशेष आयोजन किया जाता है. जयंती के दिन विशेष पूजा की जाती है. फल और मिठाइयों के साथ उनका भोग लगाया जाता है. हालांकि, आज उनकी पुण्यतिथि है. इस दिन उनके अनुयायी उनके लिए शोक सभा करेंगे.
आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. और 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी थी. वो दिल्ली के बिरला बिरला हाउस में रहा करते थे.