menu-icon
India Daily

Maharashtra Weather: न्यू ईयर से पहले महाराष्ट्र में सर्दी की एंट्री, कई जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Maharashtra Weather: मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से पुणे में शीतलहर की चेतावनी दी है, जिसमें तापमान एकल अंकों में गिर सकता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Maharashtra Weather Rain
Courtesy: Pinterest

Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में 27 दिसंबर 2024 को नाशिक, अहमदनगर, धुले और जलगांव जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्ट है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को महाराष्ट्र में बादल और बारिश की स्थिति बनी रहेगी. उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.

29 दिसंबर से महाराष्ट्र में मौसम साफ होने की संभावना है. बादल हटने के साथ ही उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट होगी और राज्य में ठंड बढ़ सकती है. पुणे में 30 दिसंबर से तापमान एकल अंकों में पहुंच सकता है.

ठंडी हवाओं का प्रभाव

महाराष्ट्र में ठंडी, सूखी हवाएं उत्तर भारत से आ रही हैं, जो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी वाली हवाओं से टकरा रही हैं. इस कारण मौसम में अस्थिरता है, जिससे बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है. 18 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

कृषि पर असर  

मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि बारिश से फसल और पशुधन पर असर पड़ सकता है. मौसम की स्थितियों को देखते हुए अगले 48 घंटों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जनवरी 2024 की शुरुआत में ठंडी हवाओं का असर बढ़ने के साथ, नए साल में महाराष्ट्र में ठंड की स्थिति बनेगी.