menu-icon
India Daily

लातूर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक के गड्ढे में गिरने से दो की मौत, एक गंभीर घायल

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक के गड्ढे में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
maharashtra truck
Courtesy: canva

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक के गड्ढे में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा शुक्रवार शाम लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर निलंगा इलाके में हुआ। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, ट्रक बसवकल्याण से लातूर की ओर आ रहा था. हादसा शुक्रवार शाम 5:30 बजे उस वक्त हुआ, जब लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर निलंगा के पास ट्रक अचानक गड्ढे में गिर गया. निलंगा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, "ट्रक के गड्ढे में गिरने से इसमें रखा लोहे का सामान चालक के स्थान से टकरा गया, जिससे प्रशांत काशीनाथ चिंतामणि (29) और अशोक वैजनाथ चिंतामणि (35) की मौके पर ही मौत हो गई."

लोहे के सामान ने बढ़ाई दुर्घटना की गंभीरता

ट्रक में लोहे का सामान भरा हुआ था, जो गड्ढे में गिरने के कारण चालक के स्थान से टकरा गया. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रशांत काशीनाथ चिंतामणि (उम्र 29) और अशोक वैजनाथ चिंतामणि (उम्र 35) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा, ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रक चालक से पूछताछ जारी

निलंगा पुलिस थाने ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना का कारण सड़क पर गड्ढा था या फिर चालक की लापरवाही. पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है."

सड़क की खराब हालत ने बढ़ाई दुर्घटना की संभावना

स्थानीय लोगों के अनुसार, लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर गड्ढों की स्थिति बेहद खराब है, जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती है। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग भी की है. स्थानीय निवासियों का कहना है, "अगर सड़कें ठीक होतीं, तो इस हादसे से बचा जा सकता था."

शोक में डूबा परिवार

प्रशांत काशीनाथ चिंतामणि और अशोक वैजनाथ चिंतामणि के अचानक निधन से परिवार में शोक की लहर है। स्थानीय समुदाय ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा और सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं. प्रशासन से सड़क मरम्मत और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की जा रही है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके.