बर्थडे पार्टी में खूनी खेल, दोस्त के काटे कान और चबा गया शख्स, जानें कहां हुई सनसनीखेज वारदात?

महाराष्ट्र के ठाणे से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल भी लिया.

x

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल भी लिया.

गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार को पाटलीपाड़ा इलाके में एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में हुई.

बर्थडे पार्टी में झगड़े के बाद दोस्त ने काट डाले कान

शिकायतकर्ता श्रवण लेखा ने आरोप लगाया कि 32 वर्षीय विकास मेनन ने उसके कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल लिया. लेखा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने मेनन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 117 (2) के तहत गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.

दोस्त के काटकर निगल गया शख्स 

श्रवण लेखा ने बताया कि विकास झगड़े के बाद मेनन एकदम से हिंसक हो उठा और उसने मेरे कान के एक हिस्से को न केवल काट लिया बल्कि उसे निगल लिया.

ठाणे में इस तरह की घटना का पहला मामला नहीं 

गौरतलब है कि दोस्त और रिश्तेदारों के बीच विवाद के बाद इस तरह की घटना का यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में ठाणे से ऐसा ही एक और मामला सामने आया था जिसमें दो भाइयों के बीच झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया था. पूरा झगड़ा 500 रुपये की नोट को लेकर हुआ था। पुलिस के मुताबिक, 32 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई को मार डाला था. नशे में धुत आरोपी सलीम शमीम खान इसलिए आक्रोशित हो गया था क्योंकि उसके 27 साल के भाई नसीम खान ने उसकी पॉकेट से 500 रुपये निकाल लिए थे.