Nagpur Woman Kills Man: महाराष्ट्र के नागपुर से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक पान की दुकान पर सिगरेट पी रही महिला ने 28 साल के एक शख्स की हत्या कर दी. वारदात के पीछे की कहानी ये बताई जा रही है कि महिला ने हत्या की वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि शख्स उसे घूर रहा था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हुडकेश्वर थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में शनिवार रात की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान 28 साल के रंजीत राठौड़ के रूप में की गई, जो चार बच्चों का पिता है. पूरी घटना के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने 24 साल की आरोपी महिला जयश्री पंधारे को उसके 2 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, जयश्री पंधारे को रंजीत राठौड़ लगातार घूर रहा था, ये बात उसे बुरी लग गई. इस दौरान जयश्री सिगरेट पी रही थी. उसे सिगरेट पीता देख, रंजीत राठौड़ ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा और उसे घूरने लगा.
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि वीडियो रिकार्ड करने और घूरने के दौरान जयश्री और रंजीत के बीच पहले गाली-गलौच हुई. जयश्री के साथ पान की दुकान पर उसकी सहेली सविता सयारे भी थी. गाली देने के बाद जयश्री ने अपने दो दोस्तों आकाश राउत और जीतू जाधव को बुलाया. चारों थोड़ी देर बाद यहां से ज्ञानेश्वर नगर स्थित घर के लिए चले गए. थोड़ी देर बाद रंजीत राठौड़ बीयर पीने के लिए महालक्ष्मी नगर पहुंचा, जहां फिर से उसका सामना जयश्री और उसके दोस्तों से हो गया.
कहा जा रहा है कि इस दौरान हुए विवाद में जयश्री ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंजीत की हत्या कर दी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में जयश्री पंधारे को रंजीत पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार करते हुए देखा जा सकता है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद जयश्री अपनी सहेली और दो दोस्तों के साथ फरार हो गई. सीनियर इंस्पेक्टर कैलाश देशमाने ने कहा कि जयश्री, सविता और आकाश को पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच चल रही है. राठौड़ के फोन और सीसीटीवी के फुटेज को मामले में अहम सबूत माना जा रहा है.
वारदात का शिकार रंजीत राठौड़ कपड़े बेचता था.साथ ही किराना दुकान भी चलाता था. सिद्धेश्वर ऑडिटोरियम के पास लक्ष्मण तावड़े की पान की शॉप है, जहां रंजीत अक्सर सिगरेट पीने जाता था. शनिवार रात करीब सवा 11 बजे वो सिगरेट पीने पान की दुकान पर पहुंचा.
रंजीत के सिगरेट खरीदते ही पीछे से जयश्री अपनी सहेली के साथ आई और उसने भी एक सिगरेट मांगा. महिला के सिगरेट खरीदने को लेकर रंजीत हैरान हो गया और जयश्री को घूरने लगा. थोड़ी देर में ही जयश्री ने सिगरेट जलाई और धुएं को रंजीत के चेहरे पर छोड़ दिया.
जयश्री के ऐसा करते ही रंजीत ने मोबाइल निकाला और वीडियो रिकार्ड करने लगा. तब जयश्री ने कहा कि घूर क्यों रहे हो और फिर उसने गाली देना शुरू कर दिया. जयश्री के साथ गई सविता कुछ दूरी पर खड़ी थी. थोड़ी देर में जयश्री और सविता ने अपने दोस्त आकाश राउत और एक अन्य को वहां बुला लिया.