menu-icon
India Daily

'हो सकता है मेरे बारे में जानकारी निकालने के लिए लगाया हो...', Z+ सिक्योरिटी मिलने पर शरद पवार को सता रहा डर?

केंद्र सरकार ने NCP (SP) प्रमुख शरद पवार को Z+ सिक्योरिटी दी है. शरद पवार ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि मेरे बारे में प्रमाणिक जानकारी निकालने की व्यवस्था की जा रही हो. शरद पवार को पहले से ही राज्य सरकार की Z+ सुरक्षा मिली हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sharad pawar
Courtesy: Social Media

केंद्र सरकार ने NCP (SP) प्रमुख शरद पवार की सुरक्षा में इजाफा किया है. केंद्र ने उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी है. अब उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त CRPF जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे. हालांकि शरद पवार को डर है कि ये सुरक्षा उनके बारे में जानकारी निकालने के लिए न की गई हो. 

शरद पवार ने कहा कि गृहमंत्रालय के एक सूत्र ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है और उनमें से एक मैं हूं. मैंने पूछा कि दो अन्य लोग कौन हैं, तो मुझे बताया कि एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं. 

क्यों डरे हैं शरद पवार? 

शरद पवार ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि मेरे बारे में प्रमाणिक जानकारी निकालने की व्यवस्था की जा रही हो. हालांकि कई लोग इसे मराठा आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों से जोड़कर देख रहे हैं. 

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. हालांकि पवार को पहले से ही राज्य सरकार की Z+ सुरक्षा मिली हुई है. सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है. खूफिया जानकारी के आधार पर शरद पवार की सुरक्षा बढ़ने का फैसला किया गया है. 

Z+ सिक्योरिटी

Z+ सिक्योरिटी में पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसीज VIP और VVIP को सिक्योरिटी कवर दे रही हैं. इसमें  SPG, NSG, ITBP और CRPF शामिल होते हैं. वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम 'जेड प्लस' से शुरू होता है. इसके बाद 'जेड', 'वाई प्लस', 'वाई' और 'एक्स' आते हैं.