menu-icon
India Daily

कहां से आए चोट के निशान...बंद फ्लैट में मिली मां-बेटे की लाश, LPG की नॉब खुली रहने से घर में भरी गैस

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक घर में एक 70 साल की महिला और उनके बेटे की लाश उनके बंद फ्लैट में मिली है. कहा जा रहा है की LPG गैस कमरे में ङर गई थी जिसके कारण उनका दम घुटा और वह मर गए हालांकि उनके बेटे के शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी पाए गए जिसने मामला और गरम कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Maharashtra
Courtesy: Social Media

Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कामोठे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 70 साल की महिला और उनके बेटे की लाश उनके बंद फ्लैट में मिली है. दोनों मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी (70) और उनके बेटे जितेंद्र (45) के रूप में हुई है.

यह मामला तब सामने आया जब बुधवार शाम करीब 4 बजे मृतक के रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचे. जब उन्होंने बार-बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर घर का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़े जाने के बाद पुलिस ने देखा कि घर में एलपीजी की सप्लाई का पाइप का नॉब खुला हुआ था, जिससे गैस पूरे फ्लैट में भर चुकी थी.

दमकल कर्मियों ने तुरंत गैस सप्लाई बंद की, लेकिन अंदर दोनों मृतक बेसुध पड़े हुए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों के शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं.

मृतकों के शरीर पर मिलें चोट के निशान 

खबरों की मानें तो यह भी बताया गया कि जितेंद्र ने 15 साल पहले अपनी पत्नी से अलग होकर अपनी मां के साथ रहना शुरू किया था. अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस की जांच चल रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके.

संदिग्ध कारणों पर जांच जारी

इस मामले में पुलिस यह जांच कर रही है कि गैस के रिसाव का कारण क्या था. क्या यह दुर्घटना थी या फिर हत्या का प्रयास किया गया था. घर के भीतर भरी गैस के कारण दम घुटने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन चोट के निशान मृतकों के शरीर पर परिस्थितियों को और संदिग्ध बना रहे हैं.