Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार (21 दिसंबर) को राज्य कैबिनेट के विभागों की घोषणा की, जिससे कई हफ्तों से चल रही अटकलों का अंत हुआ. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और सार्वजनिक निर्माण विभाग सौंपा गया है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को राज्य का वित्त विभाग सौंपा गया है. इसके अलावा, उन्हें मदिरा विभाग का भी प्रभार दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के दादाजी भुसे को अब स्कूल शिक्षा मंत्री बनाया गया है, जबकि उद्योग मंत्री के रूप में उधय समंत का कार्यकाल जारी रहेगा. इसके अलावा शिवसेना के प्रकाश अभितकर को राज्य का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि प्रताप सरनाइक को परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
List of portfolios distributed to ministers in Maharashtra: CM Devendra Fadnavis keeps Home Ministry, Deputy CM Eknath Shinde gets Urban Development and Deputy CM Ajit Pawar gets Finance Ministry pic.twitter.com/FBVpALg6jS
— IANS (@ians_india) December 21, 2024
जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी?
वहीं, बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग दिया गया है. इसके साथ ही जलसंसाधन विभाग को भाजपा के राधकृष्ण विखे पाटिल और गिरीश महाजन के बीच विभाजित किया गया है. धनंजय मुंडे को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण और पशुपालन विभाग, उदय सामंत को उद्योग विभाग, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. जबकि, जयकुमार गोरे के पास ग्रामीण विकास विभाग का जिम्मा रहेगा. वहीं, गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति विभाग, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास विभाग और संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
चंद्रकांत पाटिल को उच्च-तकनीकी शिक्षा और गणेश नाइक को मिला वन विभाग
इसके अलावा चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा और गणेश नाइक को वन विभाग. जबकि, फडनवीस सरकार में दादा भुसे को स्कूल शिक्षा का जिम्मा दिया गया है. वहीं, राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है. बता दें कि, सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने 5 दिसंबर को शपथ ली थी और 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी.