menu-icon
India Daily

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे ने कर दिया ऐलान, चलते-चलते अपनी भूमिका भी बता दी?

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि पिछले 2.5 सालों में महाराष्ट्र में उनकी सरकार का काम "इतिहास में स्वर्ण अक्षरों" में लिखा जाएगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Maharashtra caretaker chief minister Eknath Shinde
Courtesy: X@mieknathshinde

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (1 नवंबर) को स्पष्ट किया कि वह व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद आराम करने के लिए सतारा स्थित अपने पैतृक गांव गए थे और कहा कि वह 'अब ठीक हैं. दरअसल, शिवसेना नेता दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ हाई लेवल बैठक से लौटने के बाद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव सतारा चले गए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान यह अफवाहें फैली थीं कि शिंदे मुख्यमंत्री पद के फैसले से नाराज थे, लेकिन बाद में एक शिवसेना नेता ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के पूरी तरह से समर्थन में हैं. बता दें कि, शिंदे अपने पैतृक गांव जाने के बाद बीमार पड़ गए थे, शिवसेना नेता को बुखार और गले में संक्रमण की शिकायत थी.

जानिए मीडिया से क्या बोले CM शिंदे?

इस बीच सतारा में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, "मैं अब ठीक हूं. मैं व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद आराम करने के लिए यहां आया था.. मैंने सीएम के तौर पर अपने 2.5 साल के कार्यकाल के दौरान कोई छुट्टी नहीं ली. हालांकि, लोग अब भी मुझसे मिलने आते हैं. इसी वजह से मैं बीमार पड़ गया. यह सरकार लोगों की सुनने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेत्रृत्व के प्रति अपना "बिना शर्त समर्थन" दोहराया और कहा कि वह उनके फैसले का समर्थन करेंगे.

इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा नाम- CM शिंदे

सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार के पिछले 2.5 सालों का काम "इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने यह दावा भी किया कि यही वजह है कि लोगों ने उन्हें ऐतिहासिक जनादेश दिया और विपक्ष को नेता चुनने का मौका नहीं दिया. "महा युति के तीनों सहयोगियों के बीच अच्छी समझ है. एक अन्य बड़ी घोषणा में शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला कल, सोमवार, 2 दिसंबर को किया जाएगा.

शिंदे के स्वास्थ्य की जांच और इलाज पर क्या बोले डॉक्टर?

दरअसल, शनिवार को शिंदे की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें बुखार आया था, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया था. उनके फैमिली डॉक्टर, डॉ. आरएम पार्टी ने मीडिया से कहा, "उन्हें बुखार और गले में संक्रमण है. उन्हें दवाइयां दी गई हैं और IV थैरेपी पर रखा गया है. वह दो दिनों में बेहतर महसूस करेंगे. जिसके बाद वह रविवार को मुंबई लौटेंगे. इस दौरान एक करीबी सहयोगी ने भी बताया कि शिंदे कुछ समय से अस्वस्थ थे, जिससे शनिवार को उन्हें बुखार हो गया था.

शपथ ग्रहण समारोह की तारीख हुई तय

बता दें कि, शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि महा युति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आज़ाद मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे. हालांकि, बाद में, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भाजपा का होगा, जबकि दो उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार शिवसेना और उनकी पार्टी में से होंगे.