Maharashtra Politics: Shivsena सांसद Priyanka Chaturvedi ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं. हमने सुना था 'वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा' होता है'...2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है 'वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है'. यही हम महाराष्ट्र में होते हुए देख रहे हैं...जिस चीज़ को सुप्रीम कोर्ट ने 'अवैध' और 'असंवैधानिक' कहा था, उसे वैध करने का काम हो रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है..."