Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी ने खोल दिए पत्ते, बैठक से निकलकर आईं ये 5 बड़ी बातें
Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी यानी MVA की महाराष्ट्र के विधानसभा का चुनाव से पहले संयुक्त मीटिंग हुई. इसमें सभी ने साथ में ऐलान किया की वो ये चुनाव साथ ही लड़ेगे. गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे), NCP (शरद पवार) और कांग्रेस ने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के लिए अपने प्लान के बारे में बताया. इससे साफ हो गया कि अब विधानसभा के चुनाव किस ओर जाने वाले हैं.
Maharashtra Politics: शनिवार, 15 जून को महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी यानी MVA की बैठक हुई. इसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे), NCP (शरद पवार) और कांग्रेस की ओर से पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए. बैठक के बाद सभी नेताओं ने एक साथ मीडिया से बात की और विधानसभा चुनाव के अपने प्लान के बारे में बताया. PC में शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ऐलान किया को वो तीनों दल साथ में महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ेगे. आइये जानें किस नेता ने क्या कहा और इस बैठक के बाद शरद पवार PM मोदी काा आभार क्यों जताने लगे?
बता दें लोकसभा चुनाव के बाद अब कुछ राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें महाराष्ट्र भी शामिल हैं. जहां पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में झटका लगा है. ऐसे में उसकी यहां पैनी नजर है. वहीं कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के साथ महाराष्ट्र में और ग्रोथ का प्रयास कर रही है. इस बीच आज की बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. आइये जानें किसने क्या कहा?
बैठक की 5 बड़ी बातें
- NDA की मोदी सरकार के खिलाफ महााराष्ट्र में MVA लामबंद
- MVA में सीट विवाद की चर्चा का फिलहाल के लिए पटाक्षेप
- विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी निशाने पर होंगी
- विधानपरिषद में शिवसेना (UBT) उम्मीदवारी का मामला सुलझा
- नाना पटोले (कांग्रेस) के 150 सीटों पर लड़ने के मुद्दे पर चर्चा हुई
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे
ठाकरे में बैठक के बाद कहा कि हम उन सभी लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहे, हमारे संघर्ष में हमारा साथ दिया. अगर कुछ लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो इस बारे में विचार करेंगे. ठाकरे ने आगे कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. जल्द ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. यह सरकार मोदी सरकार थी और अब एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है.
ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी ने ही 400 का नारा दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने हमें बताया कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की बीजेपी सरकार का भी यही हाल है.
एनसीपी-एससीपी नेता शरद पवार
बैठक के बाद मीडिया से बात करने के लिए शरद पवार भी आए. उन्होंने कहा कि जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमारी जीत हुई. इसलिए मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना अपना कर्तव्य समझता हूं. महाराष्ट्र में हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण
बैठक के बाद पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने और आभार व्यक्त करने साथ आए हैं. आपने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. चुनाव के बाद पहली बार महाराष्ट्र के INDIA गठबंधन के नेता आज मिले हैं. हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं. हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा में हमें वोट दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता बदलेगी.