menu-icon
India Daily

'फेविकोल का जोड़ है, टूटेगा नहीं', शिंदे ने फडणवीस के साथ रिश्तों पर दिया करारा जवाब

पालघर में 'सरकार आपके दर पर' कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक साथ उपस्थित हुए. हाल ही में शिंदे की शिवसेना द्वारा फडणवीस को कमतर दिखाने वाले विज्ञापन के बाद, उनके बीच मतभेद की अटकलें तेज हो गई थीं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Maharashtra Politics
Courtesy: Social Media

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेद की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता "फेविकोल का जोड़" है और इसे कोई तोड़ नहीं सकता. उन्होंने यह भी कहा कि "मुझे हल्के में न लें" वाला उनका बयान सहयोगियों के लिए नहीं, बल्कि प्रतिद्वंद्वियों के लिए था. 

आपको बता दें कि शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार एक मजबूत टीम की तरह काम कर रही है और कोई भी इसे तोड़ नहीं सकता. उन्होंने कहा, ''कुछ लोग दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे. महायुति सरकार एकजुट है और हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.''

शिंदे का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला

वहीं शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें 'जोरदार धक्का' दिया है, जिसके कारण वे अब पूरी तरह राजनीति से हाशिए पर चले गए हैं. उन्होंने कहा, ''लोगों ने यूबीटी (उद्धव ठाकरे गुट) को बड़ा झटका दिया है क्योंकि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया और पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया.''

'शोले के जेलर' से की उद्धव की तुलना

बताते चले कि शिंदे ने उद्धव ठाकरे की तुलना फिल्म शोले के जेलर असरानी से करते हुए कहा, ''जब वह कहते हैं कि बाकी सैनिकों को उनके साथ आना चाहिए, तो हकीकत यह है कि कोई भी उनका अनुसरण नहीं करता.'' हालांकि, शिंदे ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि फडणवीस के साथ उनका रिश्ता मजबूत है और महायुति सरकार बिना किसी रुकावट के काम कर रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब पूरी तरह गिरावट की ओर बढ़ रही है.