Palghar Accident: महाराष्ट्र के पालघर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने बोइसर के BARC कॉलोनी में अपनी कार से 70 वर्षीय महिला को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़िता की पहचान चायलता विश्वनाथ अरेकर के रूप में हुई है.
बता दें कि महिला अपने पति के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल से निकल रही थी. उसी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर डॉ. एके दास लाल रंग की कार चला रही थीं जो अनियंत्रित हो गई. तेज गति से महिला को टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जाएगी कि कार में कोई टेक्ननिकल खराबी थी और व्यक्ति की गलती के चलते दुर्घटना हुई. तारापुर पुलिस और डीवाईएसपी विकास नाइक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.