Ashok Chavan Resigned from Congress: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक चौहान ने कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता से भी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक अशोक चव्हाण जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है.