menu-icon
India Daily

Maharashtra: NCB ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़

NCB: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maharashtra: NCB ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़

नई दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने मुंबई से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तस्करों के पास मादक पदार्थ जैसी प्रतिबंधित सामग्री मिली है. एनसीबी के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि उन्हें इस अभियान में 1.403 किलोग्राम एमडीएमए (2917 टैबलेट), 0.26 ग्राम एलएसडी (24 ब्लॉट्स) और 1.840 किलोग्राम का अन्य मादक पदार्थ मिला है. सभी पदार्थों को जब्त कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें- आजादी के मौके पर दिल्ली को दहलाने की साजिश, एजेंसियां अलर्ट पर

एनसीबी की ओर से बताया गया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि यूरोप और अमेरिका से अपराधी ड्रग्स तस्करी की योजना बना रहे थे. अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिलते ही हम सतर्क हो गए थे. 

उन्होंने बताया कि बीते 23 जून को ब्रिटेन से एक संदिग्ध पार्सल मुंबई भेजा गया था जिसे हमने ट्रैक किया था. उस पार्सल में 100 नीले रंग की एमडीएमए टैबलेट और 24 एलएसडी ब्लॉट पेपर मिला था. इन मादक पदार्थ और दवाइयों को काले रंग के पोर्टेबल ऑडियो सिस्टम के अंदर रखा गया था. 

उस संदिग्ध पैकेट की जांच के बाद पाया गया कि इसमें  एस कश्यप नाम का एक शख्स शामिल है. यह शख्स अवैध रूप से ड्रग्स की तस्करी करने में लिप्त था. शुक्रवार को एस कश्यप को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि एस कश्यप मोटी कमीशन के बदले विदेशी तस्कर से ड्रग्स खरीद कर उसकी सप्लाई करता था. इस मामले में अदनान एफ नाम के एक और आरोपी गिरफ्तार किया है. 

एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से युगांडा के एक नागरिक को राजस्व खुफिया निदेशालय ने पकड़ा. उसके पास से 7.85 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 65 कैप्सूल मिले. चौकानें वाली बात ये है कि ये पदार्थ उसके शरीर से मिले हैं. पूछताछ में शख्स ने खुलासा किया था कि उसने 65 कैप्सूल निकले थे. गिरफ्तारी के बाद शख्स को जब अदालत में पेश किया गया तो कोर्ट ने अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया. 

अधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए युगांडा के शख्स के शरीर से 785 ग्राम कोकीन वाले 65 कैप्सूल बरामद होने की बात कही. इस कोकीन पदार्थों की कीमत 7.85 करोड़ रुपये है.  

यह भी पढ़ें- तिरंगे के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां, खानी पड़ सकती है जेल की हवा