महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा, एक साथ टकराईं 6 गाड़ियां, 2 की मौत, कई घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांदवड तालुका में एक दर्दनका हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 21 लोगों के घायल होने की खबर है.
Maharashtra Nashik Chandwad road accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांदवड तालुका में शनिवार को एक बड़ा और दर्दनका सड़क हादसा हुआ. जानाकारी के अनुसार इस हादसे में छह गाड़ियां आपस में टकराईं, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट की माानें तो इस हादसे में कम से कम 21 यात्री घायल हुए. यह हदसा राहुड घाट पर हुआ. बताया जा रहा है कि एक कंटेनर ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से यह दुर्घटना घटी.
ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा
यह हादसा उस समय हुआ जब एक कंटेनर ट्रक, जो मालेगांव की ओर जा रहा था, उसके ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ने कई अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक बस, एक ट्रक और कई कारें शामिल थीं. इसके परिणामस्वरूप एक भयंकर दुर्घटना हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
महिला की हुई दर्दनाक मौत
दुर्घटना में 45 वर्षीय उषा मोहन देओरे, जो मालेगांव के भारत नगर की रहने वाली थीं, की मौत हो गई. उषा की मौत इस हादसे में सबसे दुखद पहलू रही. इसके अलावा, अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घायल व्यक्तियों का चल रहा है इलाजा
घायलों को तुरंत चांदवड उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद घायलों को बचाने के लिए 108 एम्बुलेंस, सोमाटोल एम्बुलेंस और टोल प्लाजा एम्बुलेंस समेत कई एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं. हालांकि, घटना के बाद हुए ट्रैफिक जाम ने एम्बुलेंस की आवाजाही में बाधा डाली, जिससे घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई.
स्थानीय प्रशासन और हाईवे पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू किया. उनकी मदद से यातायात का मार्ग फिर से खुलवाया गया. प्रशासन ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए हाईवे पर यात्री वाहन चालकों से अधिक सतर्क रहने की अपील की है. यह हादसा स्थानीय लोगों और यात्री वाहनों के लिए एक बड़ा चेतावनी है. प्रशासन ने उच्चतम स्तर पर जांच शुरू कर दी है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.