Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय महिला ने अपने सौतेले पिता पर चाकू से हमला कर दिया और उसका गुप्तांग काट दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला बीते दो सालों से सौतेले पिता के यौन शोषण का शिकार हो रही थी, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया.
घटना कैसे हुई?
बता दें कि यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे नालासोपारा ईस्ट की एक चॉल में घटी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का 56 वर्षीय सौतेला पिता जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने इस हमले को अंजाम दिया. पहले उसने उसे आंखों पर पट्टी बांधने के लिए राजी किया, फिर जैसे ही वह बेबस हुआ, महिला ने चाकू से हमला कर दिया और उसका गुप्तांग काट दिया.
खून से लथपथ हालत में सड़क पर भागा आरोपी
हमले के बाद घायल व्यक्ति दर्द से चिल्लाता हुआ घर से बाहर भागा, लेकिन महिला ने उसका पीछा किया और सड़क पर भी चाकू से वार किए. घटना के वक्त राहगीरों ने महिला को चाकू हाथ में लिए घूमते देखा और कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो भी बना लिया.
पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया
वहीं राहगीरों में से किसी ने पुलिस के आपातकालीन नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसे कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला पर हत्या के प्रयास का केस, आरोपी पर बलात्कार का मामला दर्ज
इसके अलावा इस घटना के तुरंत बाद तुलिंज पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे सौतेले पिता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही, महिला पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जाएगा. तुलिंज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ''हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. जल्द ही महिला का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा.''