मुंबई में आफत की बारिश, नदी में तब्दील सड़कें, ट्रेनें रद्द, बसों के रूट बदले, स्कूलों में छुट्टी, एक बारिश में बेहाल माया नगरी

Mumbai rains: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आफत की बारिश हुई है. बारिश की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना मुहाल है. मुंबई में रिकॉर्ड 300एमएम बारिश हुई है. बीते 6 घंटे में रात 1 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक इतनी भीषण बारिश हुई है कि सड़कें पानी में डूब गई हैं. लोगों का घर से निकलकर बाहर जाना मुहाल है. मुंबई में आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

Social Media

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. मुंबई भीषण बारिश की वजह से बेहाल है. देर रात 1 बजे से लकेर सुबह 7 बजे के बीच में ही मुंबई में करीब 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सड़कें, नदियों की तरह आ रही हैं. जगह-जगह पानी जमा है, मच्छरों की आमद है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. गाड़ियां सड़कों पर डूब गई हैं, ट्रेनें प्रभावित हैं और बसें नदारद. जिन सड़कों पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता था, वहां सिर्फ पानी नजर आ रहा है. 

बसों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. सोमवार को कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. सेंट्रल रेलवे की ओर से चलने वाली वाली ट्रेनें धीमे चल रही हैं. पुणे मुंबई डेक्कन क्वीन को कैंसल कर दिया गया है. दोनों जिलों के बीच चलने वाली ये ट्रेन, बेहद VIP ट्रेनों में शुमार होती है. आइए जानते हैं मुंबई बाढ़ से जुड़ी कुछ अहम खबरें. 

बारिश की वजह से क्या-क्या हुआ?

- BMC ने कहा है कि मुंबई में रिकॉर्ड 300 MM की बारिश हुई है. कई जगहों पर 6 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हुई है.
- निचले इलाकों में भीषण बारिश की वजह से घरों में पानी घुस गया है.
- रेल पटरियां भी पानी में डूबी हैं, जिनकी वजह से लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
- बीएमसी ने कहा है कि बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मुंबई में भी झमाझम बारिश होगी. 
- पहले सत्र के लिए सभी बीएमसी, सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है. 

कौन-कौन सी ट्रेनें हुई हैं कैंसल?

- 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)
- 11010 (पुणे -सीएसएमटी)
- 12124 (पुणे CSMT डेक्कन)
- 11007 (पुणे-CSMT डेक्कन)
- 12127 (CSMT-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)

फ्लाइटों का क्या है हाल?

विस्तारा एयराइलंस ने कहा है कि यात्री समय से पहले एयरपोर्ट के लिए निकलें. रास्ते में बारिश और जलजमाव की वजह से पहुंचने में देरी हो सकीत है. जो रास्ते साफ हैं, वहां जलजमाव की वजह से पानी स्थिति खराब है.