महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. मुंबई भीषण बारिश की वजह से बेहाल है. देर रात 1 बजे से लकेर सुबह 7 बजे के बीच में ही मुंबई में करीब 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सड़कें, नदियों की तरह आ रही हैं. जगह-जगह पानी जमा है, मच्छरों की आमद है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. गाड़ियां सड़कों पर डूब गई हैं, ट्रेनें प्रभावित हैं और बसें नदारद. जिन सड़कों पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता था, वहां सिर्फ पानी नजर आ रहा है.
बसों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. सोमवार को कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. सेंट्रल रेलवे की ओर से चलने वाली वाली ट्रेनें धीमे चल रही हैं. पुणे मुंबई डेक्कन क्वीन को कैंसल कर दिया गया है. दोनों जिलों के बीच चलने वाली ये ट्रेन, बेहद VIP ट्रेनों में शुमार होती है. आइए जानते हैं मुंबई बाढ़ से जुड़ी कुछ अहम खबरें.
- BMC ने कहा है कि मुंबई में रिकॉर्ड 300 MM की बारिश हुई है. कई जगहों पर 6 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हुई है.
- निचले इलाकों में भीषण बारिश की वजह से घरों में पानी घुस गया है.
- रेल पटरियां भी पानी में डूबी हैं, जिनकी वजह से लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
- बीएमसी ने कहा है कि बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मुंबई में भी झमाझम बारिश होगी.
- पहले सत्र के लिए सभी बीएमसी, सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है.
कौन-कौन सी ट्रेनें हुई हैं कैंसल?
- 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)
- 11010 (पुणे -सीएसएमटी)
- 12124 (पुणे CSMT डेक्कन)
- 11007 (पुणे-CSMT डेक्कन)
- 12127 (CSMT-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)
#WATCH | Severely waterlogged streets and railway track in Chunabhatti area of Mumbai, as the city is marred by heavy rains pic.twitter.com/qdxk6yi8Hb
— ANI (@ANI) July 8, 2024
बारिश की वजह से बसों के रूट बदल दिए गए हैं. एलबीएस रोड, विनोद भावे, गांधी मार्केट, शिवसृष्टि, कुर्ला सिग्नल, वाडला स्टेशन, बोरिवली ईस्ट, गौतम नगर, शेल कॉलोनी की ओर चलने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है. बसों के चलने के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.
#WATCH | Buses, cars and other vehicles operate on waterlogged roads in Kurla area of Mumbai amid heavy rains in the city pic.twitter.com/eXvAq5OtEV
— ANI (@ANI) July 8, 2024
- मुंबई में किंग सर्किल की ओर न निकलें. यहां भीषण जलजमाव है.
- विद्याविहार रेलवे स्टेशन इलाके में सड़कों पर भीषण जलजमाव है.
- वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई वे विले पार्ले के पास भी जलजमाव की स्थिति बन गई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Waterlogged railway tracks between Wadala and GTB stations.
— ANI (@ANI) July 8, 2024
Mumbai has recorded over 300 mm of rainfall from 1 am to 7 am today. More rain is expected during the day as well. pic.twitter.com/B9zzZs1bY4
#WATCH | Pedestrian underpass at Vile Parle East waterlogged due to heavy rainfall in Mumbai pic.twitter.com/SAxCj5BYZ0
— ANI (@ANI) July 8, 2024
विस्तारा एयराइलंस ने कहा है कि यात्री समय से पहले एयरपोर्ट के लिए निकलें. रास्ते में बारिश और जलजमाव की वजह से पहुंचने में देरी हो सकीत है. जो रास्ते साफ हैं, वहां जलजमाव की वजह से पानी स्थिति खराब है.